जमशेदपुर : टिन प्लेट रिक्रिएशन एसोसिएशन और कैंटीन होटल एंड रेस्टोरेंट में 20% बोनस हुआ है। टाटा मोटर्स से अधिक बोनस होने पर टिन प्लेट रिक्रिएशन एसोसिएशन और कैंटीन होटल एंड रेस्टोरेंट के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। गुरुवार को टीनप्लेट रिक्रिएशन एसोसिएशन और कैंटीन होटल एंड रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे और प्रबंधन के बीच बोनस समझौते पर हस्ताक्षर हुए। यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने बताया कि कर्मचारियों को अधिकतम बोनस 44 हजार 77 रुपए और न्यूनतम बोनस 35 हजार 905 रुपए मिलेगा। टिनप्लेट रिक्रिएशन एसोसिएशन और कैंटीन होटल एंड रेस्टोरेंट में 30 कर्मचारी हैं।
इसे भी पढ़ें – टेल्को में टाटा मोटर्स में मिलेगा सिर्फ 10.1 फीसदी बोनस, कर्मचारियों में मायूसी
20% bonus in Tinplate Recreation Association and Canteen Hotel Restaurant, In Jamshedpur Jharkhand, is better than Tata Motors., jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, टिनप्लेट रिक्रिएशन एसोसिएशन और कैंटीन होटल रेस्टोरेंट में भी टाटा मोटर्स से बेहतर 20% हुआ बोनस