जमशेदपुर : मानगो के गांधी मैदान में जय महाकाल सेवा संघ के भजन संध्या के कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वह इस भजन सम्मेलन का स्वागत करते हैं। भजन सम्मेलन हो। लेकिन यह कार्यक्रम सनातन धर्म की आबादी के बीच हो। उन्होंने कहा कि भाड़े की भीड़ जुटाकर नेता गीरी करने वालों की नियत अच्छी नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे जमशेदपुर के मैदान को छोड़कर गांधी मैदान के उस क्षेत्र की तरफ यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जहां से मात्र 30 फीट की दूरी पर मस्जिद है। ऐसे में मगरिब और ऐशा की नमाज पढ़ने में दिक्कत होगी। उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया की लाउडस्पीकर का चोंगा मस्जिद की तरफ ना हो। ऐसा आयोजनकर्ता को निर्देश दिया जाए। बाबर खान ने कहा कि जिला प्रशासन ने जल्दबाजी में इस कार्यक्रम की अनुमति दी है। भजन कार्यक्रम मानगो गांधी मैदान में दुर्गा पूजा स्थल की तरफ भी किया जा सकता था। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले भजन और गानों पर रोक लगाई जाए।
इसे भी पढ़ें – सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के मानगो बस स्टैंड से साइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Pingback : 25 अगस्त को एक्सएलआरआइ पहुंचेंगी अमेरिकी महावाणिज्यदूत मेलिंडा पावेक – News Bee
Pingback : मानगो के ज़ाकिर नगर में इमामबारगाह हजरत अबू तालिब अलैहिस्सलाम में हुई मजलिस, बरामद हुए 18 बनी हाशि