जमशेदपुर : साकची स्थित भाजपा के महानगर कार्यालय में भाजपाइयों ने बैठक की। इस बैठक में 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। भाजपा नेता रमेश कुमार ने बताया कि इस बैठक में 13 अगस्त को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। कार्यकर्ताओं को बताया गया कि यह कार्यक्रम किस तरह करना है। 14 अगस्त को भाजपा भारत विभाजन दिवस मनाएगी। इससे आधारित कार्यक्रम होगा। 15 अगस्त को आजादी के अमृत काल में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। इसकी भी रूपरेखा तैयार की गई और कार्यकर्ताओं से कहा गया कि वह अधिक से अधिक घरों में तिरंगा फहराएं। इस बैठक में भाजपा नेता अनिल मोदी समेत अन्य नेता शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें – उलीडीह के कई मोहल्ले में 6 दिनों से नहीं हो पा रही जलापूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक व कनीय अभियंता पर शिकायत दर्ज
13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच होने वाले कार्यक्रम की तैयार हुई रूपरेखा, BJP leaders held a meeting at the metropolitan office of BJP in Sakchi, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, the outline of the program to be held between August 13 and August 15 was prepared., जमशेदपुर न्यूज़, साकची स्थित भाजपा के महानगर कार्यालय में भाजपाइयों ने की बैठक