गुरुग्राम : हरियाणा में तनाव के बीच शुक्रवार को पुलिस अलर्ट हो गई है। गुरुग्राम में जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। पुलिस भी तैनात है। सरकार ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शुक्रवार को जुमा की नमाज को देखते हुए सुरक्षाबलों और पुलिस को अलर्ट कर दिया जाए। ताकि जुम्मा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जा सके। गौरतलब है कि हरियाणा के नूह में हिंसा के बाद क्षेत्र में तनाव है। सोमवार को नूह में तब हिंसा भड़क गई थी, जब विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर इलाके में तनाव फैला था। विश्व हिंदू परिषद के नेताओं का कहना है कि उनकी ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर हमला हुआ था।
इसे भी पढ़ें – भाजपा का दोबारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद रघुवर दास पहुंचे जमशेदपुर मानगो और साकची में हुआ भव्य स्वागत
Pingback : वैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद पहुंची, सर
Pingback : नूह हिंसा मामले में दूसरे दिन भी अवैध इमारतों पर चला बुलडोजर, 102 एफआईआर दर्ज होने के बाद 202 आरोपी हुए