जमशेदपुर : जमशेदपुर में बाढ़ से निपटने के लिए एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। डीसी मंजूनाथ भजंत्री एनडीआरएफ की टीम के साथ गुरुवार की रात बागबेड़ा के बाढ़ ग्रस्त रह चुके इलाके का जायजा लिया। बागबेड़ा के नया बस्ती में लगभग 50 घरों में पानी घुस गया था। अब यहां से बाढ़ का पानी निकल चुका है। खरकाई नदी खतरे के निशान से नीचे आ चुकी है। डीसी एनडीआरएफ की टीम के साथ सबसे पहले बड़ौदा घाट पहुंचे। यहां इलाके के लोगों से बातचीत भी की। साथ में चल रहे अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और कहा जहां जहां बाढ़ का पानी घुसा था। वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें। नालों की साफ सफाई करें। इसी के साथ डीआरडीए निदेशक सौरव सिन्हा, अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, जेएनएसी के विशेष अधिकारी संजय कुमार, बीडीओ प्रवीण कुमार, अमित श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – साकची में बारीडीह टेंपो स्टैंड के पास दबंग का आतंक, वसूलता है रंगदारी, नहीं देने पर ड्राइवर को पीटा
Bagbeda flood, DC Manjunath Bhajantri along with NDRF team reviewed the flood affected areas in Bagbeda, Flood, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur flood, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एनडीआरएफ की टीम के साथ डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बागबेड़ा में बाढ ग्रस्त रहे इलाकों का लिया जायजा, जमशेदपुर न्यूज़, जमशेदपुर बाढ समाचार