जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 14 साबरी नूरी मस्जिद लाइन में मंगलवार की देर रात मुसर्रत परवीन के घर फायरिंग करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में बुधवार को पुलिस ने उलीडीह के गडरूबासा के रहने वाले टोनी सिंह को पकड़ा है। जांच में पता चला है कि टोनी सिंह 5 साल पहले नूरी साबरी मस्जिद लाइन में नाली निर्माण करा रहा था। वहीं, उसकी पहचान एक युवती से हो गई थी। युवती ने टोनी सिंह से शिकायत की थी कि उसके मोहल्ले का एक युवक उसके साथ छेड़छाड़ करता है। इसी का बदला लेने के लिए टोनी सिंह ने फायरिंग की घटना अंजाम दी थी। टोनी सिंह के पास से दो देशी पिस्टल, तीन कारतूस, पांच खोखा, दो फायर किया हुआ पिलेट, एक बंदूक, एक एक्टिवा कंपनी की स्कूटी बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने सुबूत के तौर पर घटनास्थल से खिड़की का खून लगा हुआ टूटा शीशा, घर के फर्श पर मौजूद खून और घटना के समय पहना हुआ खून लगा जूता भी जब्त किया है। टोनी सिंह का अपराधिक इतिहास है। उलीडीह थाने में उसके खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में लग गई थी। सीसीटीवी फुटेज के जरिए टोनी सिंह की पहचान की गई और फिर छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में टोनी सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके साथ एक और अपराध अपराधी था। एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उस अपराधी की तलाश में छापामारी हो रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 14 में एक घर पर 5 राउंड फायरिंग
Pingback : मानगो थाना क्षेत्र के सहारा सिटी गेट नंबर 2 के पास जमीन कारोबारी से मांगी गई ₹4 लाख रुपए रंगदारी, नह
Pingback : जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी ने बिष्टुपुर में जिले के समावेशी शिक्षकों के साथ की समीक्षात्मक