जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 14 में बुधवार की सुबह मोहम्मद शकील नामक व्यक्ति के घर पर 5 राउंड फायरिंग हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। घटनास्थल से पुलिस को 4 खोखा मिला है। बताते हैं कि फायरिंग करने के बाद बदमाश फरार हो गए। सूत्रों का कहना है कि एक व्यक्ति पकड़ा गया है। जबकि, पुलिस इससे इंकार कर रही है। मोहम्मद शकील खान कान्वाई चालाक हैं। वह 25 जुलाई को आसनसोल गए थे। घर में परिवार के 5 सदस्य मौजूद थे। परिवार के लोगों का कहना है कि हमलावर मोहम्मद शकील पर ही हमला करने आए थे। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें – पूर्वी सिंहभूम के नए डीसी मंजूनाथ भजंत्री और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे में रहा है 36 का आंकड़ा, निशिकांत के खिलाफ दर्ज करा चुके हैं 37 एफआईआर
5 rounds of firing at a house in Jawahar Nagar Road No. 14 of Mango police station area, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 14 में एक घर पर 5 राउंड
Pingback : मानगो के जवाहर नगर में युवती से छेड़छाड़ के मामले में हुई थी फायरिंग, पुलिस ने एक अपराधी को किया गि