जमशेदपुर : जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने मंगलवार को हुरलुंग पंचायत के लालटांड़ ग्राम के विश्वकर्मा बस्ती का निरीक्षण किया। इस दौरान, विधायक मंगल कालिंदी को लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में नाली और सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। विधायक मंगल कालिंदी मौके पर गए और समस्याओं से अवगत हुए और इन्हें जल्द हल करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी के साथ रजत प्रसाद, विनीत जयसवाल, सोनाराम लोहरा आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – डीडीसी ने साकची में की जेएसएलपीएस की समीक्षा, स्वयं सहायता समूह की संख्या बढ़ाकर 16 हज़ार 500 करने का निर्देश