Home > Education > नेतरहाट आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 31 अगस्त तक भरें फार्म

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 31 अगस्त तक भरें फार्म

जमशेदपुर: नेतरहाट आवासीय विद्यालय की कक्षा- 6 में 10 से 12 वर्ष के स्वस्थ बालकों के सत्र-2023-24 में नामांकन हेतु लिखित प्रवेश परीक्षा के लिए निःशुल्क आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इससे संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएँ निम्नवत् हैंः-

*1.* प्रवेश परीक्षा एक स्तरीय होगी जो दो पालियों (2-2 घंटे की) में प्रमंडल स्तर पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा परिणाम के आधार पर मेधा क्रमानुसार आरक्षण का पालन करते हुए अंतिम रूप से चयनित 100 (एक सौ) छात्रों की चिकित्सीय जाँचोपरान्त सभी प्रमाणपत्रों/दस्तावेजों के सत्यापन के पश्चात् ही उनका नामांकन लिया जायेगा।
*2. परीक्षा आवेदन कार्यक्रम :-*
*विवरणी/निर्धारित तिथि*
1.आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ/12.07.2023
2.ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि/ भरा हुआ आवेदन नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट पहुँचने की अंतिम तिथि/31.08.2023
3./ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि/25.09.2023 से प्रारम्भ
4./ प्रवेश परीक्षा की तिथि/08.10.2023 (रविवार)
3. प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवश्यक योग्यताएँ/शर्ते निम्नांकित हैं :-*
(क) अभ्यर्थी को झारखण्ड राज्य का मूल निवासी / स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। इस संबंध में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
(ख) 01 अगस्त 2023 को जिनकी उम्र 10 वर्ष से कम और 12 वर्ष से अधिक नहीं हो, अर्थात जिनका जन्म दिनांक 01.08.2011 से 31.07.2013 के बीच हुआ हो (दोनों तिथियाँ शामिल)। सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
(ग) अभ्यर्थी को झारखण्ड राज्य के अन्तर्गत किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 5 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके प्रमाण स्वरूप अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षरित कक्षा 5 का उत्तीर्णता प्रमाण पत्र अनिवार्यतः संलग्न करें ।
(घ) अभ्यर्थी यदि आरक्षित वर्ग से हों तो सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र यथाः -अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/पछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
(ड) उपरोक्त सभी प्रमाण पत्र अनिवार्य है। प्रमाण पत्रों के अभाव में आवेदन स्वतः रद्द माना जाएगा। ध्यातव्य हो कि नामांकन के समय सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति को उपस्थापित करना अनिवार्य होगा।
*4. सामान्य निर्देशः-*
(i) प्रवेश परीक्षा का स्वरूप निम्नवत् हैः-*
प्रथम पाली (09ः30 पूर्वाह्न से 11ः30 पूर्वाह्न)
प्रश्नपत्र-1 (100 अंक)
*विषय/अंक/प्रश्न स्वरूप*
हिन्दी एवं गणित/50 अंक/ वस्तुनिष्ठ प्रकृति – 20 अंक, विषयनिष्ठ प्रकृति – 30 अंक
द्धितीय पाली (01ः00 अपराह्न से 03ः00 अपराह्न)
प्रश्नपत्र-2 (100 अंक)
*विषय/अंक/प्रश्न स्वरूप*
मानसिक योग्यता/ 30 अंक/ वस्तुनिष्ठ प्रकृति – 30 अंक
विज्ञान/ 35 अंक/ वस्तुनिष्ठ प्रकृति – 15 अंक, विषयनिष्ठ प्रकृति – 20 अंक
सामान्य ज्ञान/ 35 अंक/ वस्तुनिष्ठ प्रकृति – 15 अंक, विषयनिष्ठ प्रकृति – 20 अंक
कुल अंक 200
*(ii) लिखित प्रवेश परीक्षा प्रत्येक प्रमण्डल मुख्यालय में आयोजित की जायेगी जिसकी सूची निम्नवत् है :-*
*प्रमण्डल/प्रमण्डल मुख्यालय/जिला*
कोल्हान/ पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा/ पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर/ सरायकेला खरसावां
उत्तरी छोटानागपुर / हजारीबाग / बोकारो, चतरा, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़
दक्षिणी छोटानागपुर / रांची / गुमला, खुंटी, लोहरदगा, रांची, सिमडेगा
पलामू / मेदिनीनगर / गढ़वा, लातेहार, पलामू
संथाल परगना / दुमका / गोड्डा, देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहेबगंज, पाकुड़
(iii) प्रवेश परीक्षा में प्रश्नों का स्तर सामान्यतः पाँचवीं कक्षा तक का होगा।
(iv) यह सूचना नेतरहाट विद्यालय के वेबसाइट www.netarhatvidyalaya.com पर भी उपलब्ध है।
(V) आवेदन जमा करने की विधि आवेदन online एवं offline मोड में उपलब्ध है।
a) Online Mode:- विद्यालय के वेबसाइट www.netarhatvidyalaya.com पर Online आवेदन की सुविधा उपलब्ध है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर Online आवेदन के दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
b) Ofline Mode:- आवेदन हेतु आवेदन पत्र नेतरहाट विद्यालय के वेबसाइट www.netarhatvidyalaya.com से डाउनलोड कर सुलभ रूप से प्राप्त कर सकते हैं।
भरे हुए आवेदन पत्र के साथ अनिवार्यतः सभी अनुलग्नकों यथा. स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र/ आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित वर्ग के हों), कक्षा 5 का उत्तीर्णता प्रमाण पत्रों की स्वाभिप्रमाणित प्रति को स्पीड पोस्ट के माध्यम से इस प्रकार भेजें कि आवेदन निम्न पते पर दिनांक 31.08.2023 को शाम 5 बजे तक अवश्य प्राप्त हो जाए। आवेदक भरा हुआ आवेदन हाथों हाथ भी दिनांक 31.08.2023 तक निम्न पते पर जमा कर सकते हैं। दिनांक 31.08.2023 के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
आवेदन पत्र भेजने/ जमा करने का पता :-
*प्राचार्य, नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट, पोस्ट- नेतरहाट, जिला- लातेहार, पिन 835218*
(vi) अभिभावक कृपया ध्यान दें कि उनके द्वारा दिए गये प्रमाण पत्रों में किसी भी प्रकार का असत्य पता चलने पर विद्यार्थी एवं अभिभावक के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
(vii) आवेदन शुल्क :- आवेदन पूर्णतः निःशुल्क है।
(viii) प्रवेश परीक्षा से सम्बन्धित सूचनाएं नेतरहाट विद्यालय के वेबसाइट www.netarhatvidyalaya.com पर समय-समय पर उपलब्ध रहेगी।

यह भी पढ़ें – बागबेड़ा थाना क्षेत्र के डीबी रोड स्थित किराना दुकान में चौथी बार चोरी, 30 हजार नकद समेत लगभग 60 हजार रुपए कीमत का सामान पार कर ले गए चोर

You may also like
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!