सूरत : गुजरात के सूरत शहर में हीरे का कारोबार मंदी की चपेट में आ गया है। हीरे का निर्यात तेजी से गिर रहा है। पहले दुनिया भर में 6 बिलियन डालर का हीरा निर्यात होता था। इसका लगभग 35% अकेले सूरत से हीरे का एक्सपोर्ट होता था। 1.80 लाख करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट होता था। इसमें लगभग 20% की गिरावट आई है। चीन और अमेरिका से हीरे की मांग कम हुई है। हीरा कारोबार से जुड़े फैक्ट्री मालिक मितेश बताते हैं कि मंदी का यह माहौल कई महीने पहले शुरू हुआ। पहले हफ्ते में 7 दिन काम चलता था। लेकिन अब 5 दिन काम चल रहा है। 2 दिन क्लोजर रहता है। उनका कहना है कि अमेरिका और यूरोप में आई मंदी का असर सूरत के हीरा कारोबार पर पड़ रहा है। कारोबारियों का कहना है कि रूस- यूक्रेन जंग की वजह से भी दुनिया भर में हीरे की मांग कम हुई है। अमेरिका द्वारा यूक्रेन पर लगाई गई पाबंदियों के चलते भी मांग पर असर पड़ा है। कारोबारी बताते हैं कि अमेरिकियों का कहना है कि जिस हीरे को तराशने और पॉलिश करने में रूसी सामग्री का इस्तेमाल हुआ है। उसको वह नहीं लेंगे। यही नहीं कोरोना से उभरने के बाद अमेरिकी अर्थ जगत में जो आर्थिक गतिविधियां बढ़ीं। उसके तहत लोगों ने डायमंड ज्वेलरी पर पैसे लगाने शुरू किए थे। लेकिन, अब अमेरिकी दूसरे अन्य क्षेत्रों में पैसे लगा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – मणिपुर में आदिवासी युवतियों से सामुहिक बलात्कार के बाद आज आया भूकंप, उखरुल रहा केंद्र