जेएनएसी के कर्मचारियों ने साकची में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर 7 दुकानदारों से ₹3400 जुर्माना वसूला गया। साकची में जुबली पार्क गेट संख्या 2 से बंगाल क्लब जाने वाली रोड पर अतिक्रमण हटाया गया। जुबली पार्क गेट के सामने से बंगाल क्लब जाने वाली रोड पर स्ट्रीट फूड खाने और चाय पीने वाले लोग अपना वाहन सड़क पर खड़ा कर देते थे। इसकी लगातार शिकायत मिल रही थी। इससे सड़क जाम हो जाती थी। सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अगर सड़क किनारे टेबल कुर्सी रखी या सड़क पर वाहन खड़ा करवाया तो कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों ने सड़क तक अपना सामान रखा था उनसे जुर्माना वसूला गया। कुल 7 दुकानदारों से ₹3400 का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा पार्किंग स्थल पर सामान बेचने वालों को चेतावनी दी गई कि उनसे भी जुर्माना वसूला जाएगा और सामान जप्त किया जाएगा। इस अभियान में नगर प्रबंधक जॉय गुड़िया के अलावा उड़नदस्ता दल के कर्मचारी शामिल थे।
इसे भी पढ़ें – अब हर समय चमाचम रहेंगे मानगो के सामुदायिक शौचालय, मानगो नगर निगम की पहल पर हाई प्रेशर पंप से सफाई का काम शुरू
Pingback : कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ने मानगो नगर निगम के कर्मचारियों से मिलकर मानगो के कई इलाके में ठीक कर