कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान ने शुक्रवार को मानगो नगर निगम के कर्मचारियों से मिलकर मानगो के कई इलाके में स्ट्रीट लाइटें ठीक कराई। मौलाना अंसार खान ने मानगो के रोड नंबर 16 बारी कॉलोनी, रोड नंबर 15 ए रोड के ऊपर से लेकर नीचे तक, पालम स्ट्रीट, क्रॉस रोड ए, क्रॉस रोड नंबर बी, क्रॉस रोड नंबर सी, क्रॉस रोड नंबर डी आदि इलाके में स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया गया। मौलाना अंसार खान ने बताया कि बारिश के चलते मानगो क्षेत्र में काफी लाइटें खराब हो चुकी हैं। इन स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया जा रहा है। इस काम में मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर निषात के अलावा इलेक्ट्रीशियन संजय और ऑटो ड्राइवर आदि मौजूद थे। अंसार खान का सहयोग मोहम्मद शमशी और आदिल खान ने किया।
इसे भी पढ़ें – जेएनएसी के कर्मचारियों ने साकची में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, अतिक्रमण करने वाले 7 दुकानदारों से वसूला गया ₹3400 जुर्माना
Pingback : बिष्टुपुर में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में शिक्षक पुरस्कार को लेकर हुई बैठक, सभी से मांगे
Pingback : राष्ट्रीय स्तर की संस्था पंचायत में करेगी स्वच्छता का आकलन, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 में उत्क