न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा स्थित जमशेदपुर की प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन के घर पर दबंगों ने धावा बोला। प्रमुख पानी सोरेन ने बताया की सुखलाल बोयपाई और उसका बेटा शिवम बोयपाई लगभग 12 लोगों को लेकर उनके घर पर चढ़ आया और गेट तोड़कर अंदर आने का प्रयास किया। गेट नहीं टूटा तो बाहर से ही गाली गलौज कर पानी सोरेन को बाहर आने की बात कह रहा था। पानी सोरेन ने बताया कि अभी उनके पति नहीं हैं। तो यह लोग उनके पति को भी गाली देने लगे और कहने लगे कि उसके पति महेंद्र मुर्मू को जान से हाथ धोना पड़ेगा। पानी सोरेन ने मामले की शिकायत फौरन परसुडीह थाना को दी। परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन, इससे पहले ही गाली गलौज कर धमकी दे रहे दबंग वहां से भाग निकले। परसुडीह थाना पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है। शुक्रवार को आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें – चोर ने मानगो के बड़ा हनुमान मंदिर को बनाया निशाना, दान पेटी से पार कर दिए ₹60000 रुपए
abused them, In Jamshedpur Jharkhand, In Rahargoda of Parsudih police station area, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, the goons climbed on the house of the women's block chief, threatened to kill them, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, दी जान से मारने की धमकी, परसुडीह थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा में महिला प्रखंड प्रमुख के घर पर चढ़कर दबंगों ने की गाली गलौज