न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : मानगो इलाके में इन दिनों अपराध की बाढ़ सी आ गई है। हालात यह है कि मंदिर तक सुरक्षित नहीं है। मानगो थाना क्षेत्र के बड़ा हनुमान मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है। चोर ने यहां की दान पेटी तोड़कर लगभग ₹60000 पार कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज में चोरी की यह घटना कैद हो गई है। मंदिर कमेटी के सचिव शिव प्रकाश शर्मा ने पुलिस को बताया कि चोर देर रात मंदिर में घुसा और थोड़ी ही देर में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। चोरी की ये घटनादेर रात लगभग 1:00 से 2:00 बजे के बीच घटी। चोर मेन गेट का कांच तोड़कर मंदिर में घुसा। गर्भ गृह में आगे का कांच तोड़कर चोर अंदर घुसा और दान पेटी का ताला तोड़ा। उन्होंने बताया कि अगले मंगलवार को दान पेटी खोली जानी थी। लेकिन, उससे पहले ही चोर ने रकम पार कर दी है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।
इसे भी पढ़ें – बिरसा नगर स्थित तमरिया मध्य विद्यालय की प्रिंसिपल ज्योत्स्ना सिन्हा को शोकाज, स्कूल में बच्चे को कर दिया गया था बंद
crossed ₹ 60000 from donation box, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Thief targeted Bada Hanuman Mandir of Mango, एमजीएम में भर्ती, चोर ने मानगो के बड़ा हनुमान मंदिर को बनाया निशाना, दान पेटी से पार कर दिए ₹60000 रुपए
Pingback : मानगो थाना क्षेत्र के समता नगर में गैस गोदाम के पास बंद घर में चोरी करने घुसे तीन चोरों को लोगों ने