न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के टिनी ट्वाय प्ले स्कूल की टीचर पर 3 साल के बच्चे अधर शुक्ला को टार्चर करने का आरोप लगा है। अधर शुक्ला की मां पूजा शुक्ला का आरोप है कि बच्चे को चार-पांच दिन से टॉर्चर किया जा रहा था। उसके साथ मारपीट की जा रही थी। इससे बच्चा काफी डर गया है। पूजा शुक्ला इसकी शिकायत करने जब प्ले स्कूल पहुंचीं तो उनके साथ भी विवाद किया गया। पूजा शुक्ला ने बताया कि प्ले स्कूल की ओनर रेखा गुप्ता ने कहा कि आप अपने बच्चे को ले जाइए और अब स्कूल मत भेजिएगा। उनका कहना है कि एक तो उनके बच्चे को टार्चर किया गया। दूसरे स्कूल से निकाल दिया गया। इस तरह बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पूजा शुक्ला का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज से भी छेड़छाड़ की है फुटेज से वह हिस्सा निकाल दिया गया है जहां उनके बच्चे से मारपीट की जा रही थी। उन्होंने मामले की शिकायत कदमा थाना पुलिस से की है। बुधवार को पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें – साकची स्थित सीसीआर परिसर में एसएसपी ने पीसीआर व क्यूआरटी बल के जवानों को की ब्रीफिंग, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
complaint in the police station, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Teacher accused of beating and torturing a 3-year-old child in Tiny Toy Play School of Kadma police station area, एमजीएम में भर्ती, कदमा थाना क्षेत्र के टिनी टॉय प्ले स्कूल में टीचर पर लगा 3 साल के बच्चे को पीटकर टॉर्चर करने का आरोप, जमशेदपुर न्यूज़, थाने में शिकायत