न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: निपुण भारत मिशन के तहत बिष्टुपुर के लोयला स्कूल ऑडिटोरियम में गुरुवार को जिला प्रशासन ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला जिला स्तरीय थी। कार्यशाला में शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों और अध्यापकों ने हिस्सा लिया। डीसी विजया जाधव ने बताया कि निपुण भारत मिशन जिले में चल रहा है। इसके तहत जब छात्र कक्षा 1, दो और तीन में जाते हैं तो उन्हें अल्फाबेट की पहचान हो। वह अक्षर पहचान पा रहे हैं या नहीं शब्द पढ़ पा रहे हैं या नहीं। उनका गुणा भाग जोड़ घटाना सही हो। इस पर फोकस कर उन्हें तरह-तरह से अक्षर ज्ञान कराया जा रहा है। इसे लेकर 90 दिन का अभियान चला है। यह अभियान अब खत्म हुआ है। जान को शुरू करने से पहले शिक्षकों को भी ट्रेनिंग दी गई थी। अभियान का कितना विद्यार्थियों को फायदा हुआ इस पर मंथन करने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। डीसी ने बताया इसी को लेकर यह कार्यशाला आयोजित की गई है।
इसे भी पढ़ें- डीसी के निर्देश पर साकची व बिष्टुपुर में सरकारी पूल के टाटा स्टील के क्वार्टर की हुई जांच, कई पर मिला अवैध कब्जा
Bistupur, District Administration organized one day workshop under Nipun Bharat Mission at Loyla School Auditorium, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, निपुण भारत मिशन के तहत बिष्टुपुर के लोयला स्कूल ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन ने आयोजित की एक दिवसीय कार्यशाला