न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एसडीओ पीयुष सिन्हा ने सोमवार को एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई की स्थिति काफी दयनीय दिखी। अस्पताल के बेड पर मक्खियां भिन-भिना रही थी। हर तरफ गंदगी फैली हुई थी। गंदगी की यही स्थिति देख एसडीओ सफाई सुपरवाइजर पर भड़क गए और उसे निर्देश दिया कि साफ-सफाई की स्थिति ठीक की जाए। वरना कार्रवाई होगी। एसडीओ के निरीक्षण में उन्होंने देखा कि मुसाबनी के रंगामाटी की रहने वाली महिला बीजी कर्मकार का इलाज अस्पताल में जमीन पर ही चल रहा है। इस पर एसडीओ ने अस्पताल अधीक्षक रविंद्र कुमार से पूछा कि यह क्या है। उन्हें जमकर फटकार लगाई। महिला को इलाज के लिए केन्दाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया था। लेकिन यहां उसे बेड नहीं दिया गया और जमीन पर लेटा कर ही इलाज किया जा रहा था। इमरजेंसी के सामने कई एंबुलेंस खड़ी थी। इस पर एसडीओ ने वहां से एंबुलेंस को हटवाया। गौरतलब है कि अस्पताल की सफाई का जिम्मा अभिनव इंटरप्राइजेज को दिया गया है। लेकिन, यह कंपनी अस्पताल में ठीक-ठाक सफाई नहीं कर रही है। इससे मरीजों को भी दिक्कत होती है। एसडीओ ने सफाई सुपरवाइजर से कहा की गंदगी रहने से मरीजों को भी परेशानी है। साफ सफाई की व्यवस्था से एसडीओ संतुष्ट नहीं दिखे और व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया।
इसे भी पढ़ें- साकची में सीजीपीसी ने विभिन्न बोर्ड से अच्छे नंबरों से पास होने वाले 82 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
Pingback : उलीडीह में भू माफिया दो करोड़ रुपए की लागत से बने नाले को तोड़कर बेच रहे सरकारी जमीन, शिकायत पर पुल
Pingback : आजाद नगर पुलिस ने डुगडुगी बजाकर धोखाधड़ी करने के आरोपी के घर लगाया इश्तेहार, कोर्ट में हाजिर होने