Home > Jamshedpur > नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से नहीं कराने पर कांग्रेसियों ने साकची में फूंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला

नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से नहीं कराने पर कांग्रेसियों ने साकची में फूंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नहीं कराने पर कांग्रेसी भड़क गए हैं। कांग्रेसियों ने रविवार को साकची गोल चक्कर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की गई। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि भाजपा की सरकार में लोकतंत्र खत्म हो रहा है। यह अच्छा संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नहीं कराया गया। यह निंदनीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में लोकतंत्र की मर्यादा का हनन हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति देश के प्रथम नागरिक होते हैं। इस लिहाज से संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति से ही कराना चाहिए था। लेकिन ऐसा न कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर की महिलाओं, माताओं और आदिवासी समाज के प्रति नफरत को दर्शाया है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी जब योगी सरकार सत्ता में आई थी तो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव के सरकारी आवास को गंगाजल से शुद्ध कराया गया था। भाजपा की इन हरकतों से गलत संदेश जाता है और इससे साफ होता है कि भारतीय लोकतंत्र में भाजपा सरकार हितकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि जंतर मंतर पर देश की पहलवान बेटियों के साथ जो किया गया वह भी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता राकेश तिवारी, केके शुक्ला, मौलाना अंसार खान, संजय सिंह आजाद अपर्णा गुहा आदि मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें- पवित्र कुरान के सूरह रहमान की तिलावत से हुआ नए संसद भवन का उद्घाटन + वीडियो

You may also like
Bike Theft : साकची पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत चार को किया गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइक बरामद
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!