न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोर डेरा में स्कूटी से अवैध महुआ शराब की तस्करी की जा रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर रविवार को उत्पाद विभाग के जवानों ने छापामारी कर तीन लोगों को स्कूटी पर अवैध शराब के साथ धर दबोचा। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें अमित शर्मा, लक्ष्मण सरदार और मानिक दास हैं। तीन स्कूटी भी बरामद की गई है। जिन पर अवैध शराब लदी थी। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 240 लीटर महुआ शराब भी बरामद की गई है। उत्पाद विभाग ने अवैध महुआ शराब के तीनों सप्लायरों को जेल भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें- लौहनगरी की लाइफ लाइन स्वर्णरेखा व खरकाई को बचाने के लिए आगे आए सरयू, 5 जून को किया महाधरना का बिष्टुपुर में किया ऐलान +वीडियो
excise department arrested three, Illegal mahua liquor was being smuggled by scooty in Sopodera of Parsudih police station area, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, News Bee news, उत्पाद विभाग ने तीन को किया गिरफ्तार, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा में स्कूटी से हो रही थी अवैध महुआ शराब की तस्करी