Home > India > प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, प्रार्थना सभा में हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, प्रार्थना सभा में हुए शामिल

न्यूज़ बी रिपोर्टर, दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भी वह शामिल हुए। उद्घाटन के मौके पर नए संसद भवन के निर्माण में लगे मजदूरों को सम्मानित भी किया गया। प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और हवन और पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने संसद भवन में सेंगोल स्थापित किया। सेंगोल स्थापना के मौके पर 20 पंडित भी वहां मौजूद थे। सेंगोल को सबसे पहले अंग्रेजों द्वारा सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में पंडित जवाहरलाल नेहरू को सौंपा गया था। नए भवन के उद्घाटन के मौके पर देश की प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धोती कुर्ता पहन कर पहुंचे थे। संसद भवन की डिजाइन मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में स्थित विजय मंदिर से मिलती है। नए संसद भवन में लोकसभा में 888 जबकि राज्यसभा में 384 सदस्य बैठ सकते हैं। नए संसद भवन का शिलान्यास 10 दिसंबर 2020 को किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नए भवन में सेंगोल यानी राजदंड को स्थापित किया। इसके पहले उन्होंने सेंगोल को दंडवत प्रणाम किया।
इसे भी पढ़ें- एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए बनाया फैन पार्क, बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा फाइनल मैच

You may also like
Jamshedpur News : जमशेदपुर में होली को लेकर 14 मार्च को रहेगी नो एंट्री, साकची से संयुक्त आदेश जारी
Rankini Mandir : 24.95 लाख रुपए की लागत से रंकिणी मंदिर होगा जगमग, विधायक ने किया सौंदर्यीकरण का शिलान्यास
Jubilee Park : साकची स्थित जुबली पार्क में 21 फरवरी से 7 मार्च तक वाहनों का प्रवेश बंद
Dhatkidih Firing : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली

1 Response

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!