न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : हाईकोर्ट के निर्देश पर जेएनएसी ने नक्शा विचलन के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। नक्शा विचलन कर बेसमेंट में अवैध रूप से व्यवसायिक गतिविधि संचालित करने वाली इमारतों पर शनिवार को कार्रवाई की गई है। साकची में होल्डिंग संख्या 109 और 110, साकची मस्जिद के सामने होल्डिंग संख्या 30, बिष्टुपुर में सचदेवा सैमसंग शोरूम और बुलेवर्ड शाप एरिया में हीरो हौंडा शोरूम पर कार्रवाई की गई। साकची के होल्डिंग संख्या 109 और 110 की सीढ़ी और दुकान को तोड़ा गया। बिष्टुपुर के सचदेवा सैमसंग शोरूम में भी सीढ़ी को तोड़कर पार्किंग व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। गौरतलब है साल 2011 में हाईकोर्ट के निर्देश पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने नक्शा विचलन वाली इमारतों पर कार्रवाई की थी। इन इमारतों को सील कर दिया गया था। बाद में इन इमारतों के मालिकों ने हलफनामा दिया कि वह जल्द ही बेसमेंट को पार्किंग एरिया में तब्दील कर देंगे। इसके बाद इन्हें खोल दिया गया था। बाद में कभी कभार इन इमारतों पर कार्रवाई होती रही। लेकिन, फौरन ही इन्हें खोल दिया जाता रहा। इसके चलते पूरे जमशेदपुर में नक्शा विचलन करने वाले बिल्डरों के हौसले बुलंद हैं और वह लगातार नक्शा विचलन कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अगर एक तरफ से जांच हो तो बिल्डरों ने जितनी बहुमंजिला इमारतें बनाई हैं, ज्यादातर में नक्शा विचलन के मामले मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें- चोरी के आरोप में जेल से छूटने के बाद मकान मालिक पर चाकू से हमला करने का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, JNAC took action on 5 buildings including Sachdeva Samsung Showroom and Hero Honda Showroom in Sakchi and Bishtupu, News Bee news, rजेएनएसी ने साकची व बिष्टुपुर में सचदेवा सैमसंग शोरूम व हीरोहोंडा शोरूम समेत 5 भवनों पर की कार्रवाई, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में एग्रिको हेल्थ एसोसिएशन के समर कैंप का हुआ समापन, विजेता बच्चों को
Pingback : मानगो नगर निगम के कर्मचारियों ने विभिन्न इलाकों में छापामारी कर सीज की 143 मोटर पंप - News Bee
Pingback : धालभूमगढ़ मॉडल स्कूल के 17 विद्यार्थियों का आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ पंजीकरण, डीसी ऑफिस पर प्रदर
Pingback : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने निरस्त किया बिष्टुपुर में अपने सम्मान का कार्यक्रम, बालासोर रे