न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र के कालिकापुर में एक महिला का कहना है कि उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया है। महिला ने मामले की शिकायत पोटका थाने में की। लेकिन वहां पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। महिला का कहना है कि वार्ड सदस्य दुष्कर्म के इस मामले में समझौता करा रहा था। वह ₹50000 की लालच दे रहा था। समझौते से इनकार करने पर प्रताड़ित कर रहा है। वार्ड सदस्य द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत भी पुलिस से की गई।। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद महिला जमशेदपुर आई है और गुरुवार को एसएसपी ऑफिस में शिकायत की है। लोगों का कहना है कि महिला 5 दिनों से लगातार एसएसपी ऑफिस आ रही है। उधर, पोटका थाना प्रभारी का कहना है कि महिला के सभी आरोप गलत हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए और महिला को इंसाफ देना चाहिए। जांच के बाद खुद ही साफ हो जाएगा कि महिला सही बोल रही है या गलत। पुलिस पीड़िता का कोर्ट में बयान भी कराए।
इसे भी पढ़ें- मानगो के पोस्ट ऑफिस रोड आनंद विहार कॉलोनी के रहने वाले भाजपा नेता ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
Pingback : जुगसलाई थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल - News Bee
Pingback : मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 13 की बस्ती में रात भर नहीं थी लाइट, बस्ती वासी कर रहे थे फोन, नहीं उठा रहे