न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पुराना कोर्ट के पास से बुधवार को कांग्रेसी नेता शिबू सिंह और उनके परिवार के कब्जे से क्वार्टर खाली कराया गया। क्वार्टर खाली कराने के लिए पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती के बावजूद परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया। एक महिला ने क्वार्टर खाली कराने आए लोगों पर चप्पल भी तान दी। लेकिन पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। क्वार्टर में रहने वाली महिलाएं भी आक्रामक मूड में थीं। बताते हैं कि कांग्रेसी नेता शिबू सिंह के पिता टाटा स्टील में कार्यरत थे। उनके रिटायरमेंट के बाद क्वार्टर खाली नहीं किया गया था। इसके बाद टाटा स्टील ने क्वार्टर खाली कराने के लिए केस दायर किया था। इस मुकदमे में टाटा स्टील के पक्ष में कोर्ट का फैसला आया था और कोर्ट ने क्वार्टर खाली करने का आदेश जारी किया था। इसी के बाद बुधवार को क्वार्टर खाली कराया गया।
इसे भी पढ़ें- साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल में होमगार्ड के जवानों ने मरीज के एक परिजन को नशा करने और गाली गलौज करने के आरोप में पीटा
Pingback : जादूगोड़ा इलाके की रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर 2 साल तक यौन शोषण, एसएसपी से शिकायत - News Bee
Pingback : साकची में डीसी आफिस में सांसद की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक, ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्