न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। इसे लेकर शनिवार को शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार की शाम रेलवे ओवरब्रिज पर स्ट्रीट लगाए जाने के काम का शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक मंगल कालिंदी ने किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जुगसलाई में रेलवे ओवरब्रिज का काम अटक गया था।
उन्होंने प्रयास करके यह काम पूरा कराया है। विधायक मंगल कालिंदी भी उनसे बात करके रेलवे ओवरब्रिज का काम जल्द संपन्न कराने को कहते थे। उन्होंने कहा कि पैदल चलने वालों के लिए फुटओवर ब्रिज बनवाया जाएगा। इसके लिए रेलवे से बात की जा रही है। विधायक मंगल कालिंदी ने कहा की रेलवे ओवर ब्रिज बन जाने से जुगसलाई के लोगों को काफी आसानी हो गई है। जाम की समस्या से निजात मिली है। सांसद विद्युत वरण महतो ने पैदल चलने वालों की समस्या उठाते हुए कहा कि यहां फुट ओवर ब्रिज बनना बेहद जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- मेडिकल सपोर्ट स्कीम के नाम पर कर्मचारियों के इच्छा के विरुद्ध वेतन से हो रही कटौती, टेल्को वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने टाटा मोटर्स के प्लांट हेड को लिखा पत्र