न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कपाली में बुधवार को मदरसा फैजुल उलूम की दूसरी शाखा का शिलान्यास हुआ। इस मदरसे का नाम इंटरनेशनल हिजाज एकेडमी रखा गया है। यहां छात्र छात्राओं को आधुनिक शिक्षा से रूबरू कराया जाएगा। ताकि वह प्रतियोगी परीक्षाओं में मकाम हासिल कर सकें। यहां कक्षा आठ से कक्षा 12 तक की पढ़ाई होगी। इसका शिलान्यास अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी और इचागढ़ की विधायक सविता महतो के कर कमलों से हुआ। शिलान्यास के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि मदरसे के साथ ही यहां 100 बेड का हॉस्टल भी बनेगा। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इसके लिए फंड दिया है। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की धरती अल्लामा अरशदुल कादरी की कार्य स्थली रही है। उन्होंने यहां शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया है। मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि इचागढ़ की विधायक सविता महतो भी इस मदरसे के निर्माण में सहयोग करेंगी। उनके विधायक फंड से भी राशि मिलेगी। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण आयोग से जो रकम मिलेगी वह बाद में मिलेगी। उससे पहले विधायक फंड से रकम मिल जाएगी। क्योंकि विधायक फंड से रकम मिलने की प्रक्रिया आसान है। जिस इलाके में मदरसा फैजुल उलूम की दूसरी शाखा का शिलान्यास हुआ है। उस इलाके का आज नामकरण भी किया गया मंत्री ने इसका नामकरण अरशद नगर किया है अरशद नगर अल्लामा स्वर्गीय अरशद उल कादरी के नाम पर ही किया गया है। अंतरराष्ट्रीय एजाज एकेडमी में छात्र छात्राओं को आधुनिक शिक्षा दी जाएगी। कार्यक्रम में अन्य नेता भी मौजूद थे।
100 bed hostel will also be built, 100 बेड का हॉस्टल भी बनेगा, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, Minister Hafizul Hasan Ansari laid the foundation stone of second branch of Madrasa Faizul Uloom in Kapali, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, कपाली में मदरसा फैजुल उलूम की दूसरी शाखा का मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने किया शिलान्यास, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : सरायकेला खरसावां जिले के मिरुडीह में स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर लौट रही दो छात्राओं की तालाब