Home > Education > कपाली में मदरसा फैजुल उलूम की दूसरी शाखा का मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने किया शिलान्यास, 100 बेड का हॉस्टल भी बनेगा + वीडियो

कपाली में मदरसा फैजुल उलूम की दूसरी शाखा का मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने किया शिलान्यास, 100 बेड का हॉस्टल भी बनेगा + वीडियो

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कपाली में बुधवार को मदरसा फैजुल उलूम की दूसरी शाखा का शिलान्यास हुआ। इस मदरसे का नाम इंटरनेशनल हिजाज एकेडमी रखा गया है। यहां छात्र छात्राओं को आधुनिक शिक्षा से रूबरू कराया जाएगा। ताकि वह प्रतियोगी परीक्षाओं में मकाम हासिल कर सकें। यहां कक्षा आठ से कक्षा 12 तक की पढ़ाई होगी। इसका शिलान्यास अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी और इचागढ़ की विधायक सविता महतो के कर कमलों से हुआ। शिलान्यास के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि मदरसे के साथ ही यहां 100 बेड का हॉस्टल भी बनेगा। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इसके लिए फंड दिया है। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की धरती अल्लामा अरशदुल कादरी की कार्य स्थली रही है। उन्होंने यहां शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया है। मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि इचागढ़ की विधायक सविता महतो भी इस मदरसे के निर्माण में सहयोग करेंगी। उनके विधायक फंड से भी राशि मिलेगी। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण आयोग से जो रकम मिलेगी वह बाद में मिलेगी। उससे पहले विधायक फंड से रकम मिल जाएगी। क्योंकि विधायक फंड से रकम मिलने की प्रक्रिया आसान है। जिस इलाके में मदरसा फैजुल उलूम की दूसरी शाखा का शिलान्यास हुआ है। उस इलाके का आज नामकरण भी किया गया मंत्री ने इसका नामकरण अरशद नगर किया है अरशद नगर अल्लामा स्वर्गीय अरशद उल कादरी के नाम पर ही किया गया है। अंतरराष्ट्रीय एजाज एकेडमी में छात्र छात्राओं को आधुनिक शिक्षा दी जाएगी। कार्यक्रम में अन्य नेता भी मौजूद थे।


इसे भी पढ़ें- पुलिस ने शहर में छिनताई करने वाले दो गिरोह के 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर सात घटनाओं का किया खुलासा, एसएसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

You may also like
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न
Raid : स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने वाले पांच दुकानदारों पर जुर्माना
Jamshedpur No Entry : मकर संक्रांति व टुसू को लेकर 14 व 15 को नो एंट्री

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!