न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रेम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मंगलवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन डीसी विजया जाधव के दफ्तर में सौंपा है। इसमें मांग की गई है कि जमशेदपुर में ईएसआई हॉस्पिटल नहीं है।
यह हॉस्पिटल सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर में है। जो यहां से दूर पड़ता है और ऐसे में मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए जमशेदपुर में एक ईएसआई हॉस्पिटल खोला जाए। साथ ही जमशेदपुर में जितनी भी डिस्पेंसरी चल रही हैं, उनको सुचारू रूप से चलाने की व्यवस्था की जाए। एक मोबाइल डिस्पेंसरी की भी व्यवस्था हो जो मजदूरों के इलाके में जाकर उनका इलाज कर सके। प्रिंस सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात करते हैं। लेकिन, जनता के काम की बात नहीं करते। उन्हें कुछ जनता का भी काम करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें-एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा पेट्रोल पंप के पास बोड़ाम के व्यक्ति से लूट लिया मोबाइल और ₹10000, बदमाश गिरफ्तार
Pingback : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कथित अश्लील वीडियो चैट मामला पहुंचा राज्यपाल के पास, सरकार से म