न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जिला युवा कांग्रेस कमेटी ने साकची गोल चक्कर पर एक कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च जिला युवा कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष नीरज सिंह के नेतृत्व में निकाला गया। गुरुवार की रात निकाले गए इस कैंडल मार्च में छत्तीसगढ़ और कश्मीर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस कैंडल मार्च में जिला युवा कांग्रेस कमेटी के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने और कश्मीर में आतंकियों ने जवानों को शहीद किया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि नक्सलियों और आतंकियों पर शिकंजा कसा जाए। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया जाए। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा कि आतंकियों पर शिकंजा कसा जाए। कई घटनाओं में जवानों की शहादत हुई है। पुलवामा में हमले में जवानों की शहादत हुई है। केंद्र सरकार आतंकवाद को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए।
इसे भी पढ़ें – जुगसलाई थाना क्षेत्र के पार्वती घाट बस्ती के रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
District Youth Congress Committee took out a candle march at Sakchi Gol Chakkar in memory of the martyred soldiers in Chhattisgarh and Kashmir, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जिला युवा कांग्रेस कमेटी ने साकची गोल चक्कर पर छत्तीसगढ़ और कश्मीर में शहीद जवानों की याद में निकाला कैंडल मार्च