न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में हुए जाहिद हत्याकांड के एक आरोपी बिट्टू उर्फ लक्की खान उर्फ सिराज खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने सिराज खान को बुधवार को जेल भेजा सिराज खान मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 13 के पास का रहने वाला है। वर्तमान में वह रोड नंबर 8 इमामबाड़ा के पास रह रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने घर पर है। इस पर पुलिस ने छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया। गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को जवाहर नगर के रहने वाले जाहिद की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में जाहिद के भाई शहजाद खान के आवेदन पर मानगो थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कथित अश्लील चैट वीडियो की कोलकाता में होगी फॉरेंसिक जांच, साइबर थाना पुलिस ने शुरू की तफ्तीश
.मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में हुए जाहिद हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Police arrested an accused in the Zahid murder case in Jawahar Nagar of Mango police station area and sent him to jail, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़