न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : रांची के पूर्व डीसी आईएएस छवी रंजन पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी ने बुधवार को जमशेदपुर में उनके दो करीबियों के आवास और दफ्तर में छापामारी की है। ईडी की टीम ने बिष्टुपुर कांट्रैक्टर्स एरिया स्थित बेगुनिया टावर के रहने वाले रवि सिंह भाटिया के ऑफिस में छापामारी की। इसके बाद ईडी की टीम उनके आवास पर पहुंची और यहां भी छापामारी की गई है। रवि सिंह भाटिया जमीन के कारोबार से जुड़े हैं। इसके अलावा ईडी की टीम ने जुगसलाई में गौशाला नाला रोड के रहने वाले बिल्डर श्याम सिंह के आवास पर भी रेड की है। श्याम सिंह भी जमीन के कारोबार से जुड़े हैं। सरायकेला खरसावां जिले में भी उनका माल है। मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम छवि रंजन से कनेक्शन के मामले में रवि सिंह भाटिया और श्याम सिंह के आवास व दफ्तर पर छापामारी कर रही है। बताते हैं कि ईडी की जांच में यह बात सामने आई है कि रवि सिंह भाटिया भी रांची में जमीन खरीद बिक्री के मामले में शामिल हैं। इसी को लेकर यह छापामारी की जा रही है। गौरतलब है कि रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन रांची में जमीन घोटाले के मामले में ईडी के राडार पर है। ईडी उनसे कई राउंड पूछताछ कर चुकी है।
इसे भी पढ़ें- दलमा में होगी सफारी टूरिज्म व्यवस्था, 90 लाख की लागत से खरीदे गए छह वाहन
ED raids house and office of a builder in Jugsalai and land dealer in Bishtupur, In Jamshedpur Jharkhand, is close to IS Chhavi Ranjan, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, आईएस छवि रंजन के हैं करीबी, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जुगसलाई में एक बिल्डर और बिष्टुपुर में जमीन कारोबारी के घर व ऑफिस में ईडी ने की छापेमारी