न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क में बुधवार की शाम कार से घूमने आई सोनारी की महिला का पर्स छीनकर बदमाश फरार हो गए। जिस महिला का पर्स छीना गया है। उसका नाम अमृता कुमारी है। बताते हैं कि अमृता कुमारी जुबली पार्क में टहल रही थी। पर्स उसने टांग रखा था। तभी ग्लैमर बाइक पर दो बदमाश आए और पर्स छीनकर रफूचक्कर हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला अमृता कुमारी ने पुलिस को बताया कि उसके पर्स में एप्पल का फोन, ₹2000 और एक एटीएम कार्ड था। महिला ने अपना फोन नंबर भी पुलिस को दिया। इसके बाद पुलिस ने फोन को ट्रेस किया तो पता चला कि फोन का अंतिम लोकेशन आजाद नगर थाना क्षेत्र में है। बदमाशों ने फोन को स्विच ऑफ कर दिया है। इससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि बदमाश आजाद नगर इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। गौरतलब है कि इन दिनों जुबली पार्क में घूमना भी खतरे से खाली नहीं है। आए दिन बदमाश यहां घूमने आने वाली महिलाओं के साथ छिनताई की घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है।
इसे भी पढ़ें- साकची समेत विभिन्न बाजारों में जेएनएसी ने अभियान चलाकर 9 दुकानदारों से वसूला ₹137600 जुर्माना, सिदगोड़ा में एक दुकान सील
Apple phone and ₹ 2000 were in the purse, In Jamshedpur Jharkhand, In Jubilee Park of Bishtupur police station area, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, News Bee news, Purse snatching in Jubilee park, the miscreants escaped after snatching the purse of a woman who came for a walk in the car, एमजीएम में भर्ती, पर्स में था एप्पल का फोन और ₹2000, बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क में कार से घूमने आई महिला का पर्स छीन कर फरार हो गए बदमाश
Pingback : कदमा के न्यू रानी कुदर की इकरा मस्जिद में नमाज से तरावी मुकम्मल होने पर आयोजित हुआ सम्मान समारोह -
Pingback : जुगसलाई के सुरती चौक पर टेंपो पार्क करने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, 11 लोग हुए घायल - News Bee