न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के गौरीशंकर रोड के पास रहने वाली महिला चित्रा दास से बाइक सवार दो बदमाशों ने पर्स की छिनतई कर ली है। घटना बिष्टुपुर स्थित एल रोड के पास घटी है। पुलिस शिकायत मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची थी। मंगलवार को भी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। महिला ने पुलिस को बताया कि घटना सोमवार की है। वह मार्केटिंग करने बिष्टुपुर गई थी। तभी एल रोड पर दो बदमाश आए और उसका पर्स छीन कर फरार हो गए। पर्स में ₹10000 नकद और एक मोबाइल फोन था।
इसे भी पढ़ें- शास्त्री नगर में सांप्रदायिक बवाल के मामले में दर्ज एफआईआर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के 13 पदाधिकारियों के नाम, जांच की मांग को लेकर एसएसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल
Pingback : प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो सिदगोड़ा के सूखा तालाब की रहने वाली युवती ने नदी में लगा दी छलांग,