न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 17 के रहने वाले सुल्तान महमूद की कतर में मौत हो गई है। उनकी मौत इलेक्ट्रिक करंट लगने से हुई। सुल्तान महमूद कतर में जैतून मल्टी क्यूज़ीन रेस्टोरेंट में काम करते थे। बताते हैं कि 3 अप्रैल को काम के दौरान ही इफ्तार के बाद प्लक में स्विच लगाने के दौरान उन्हें करंट लग गया। करंट लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े और आनन-फानन में उन्हें कतर के हमाद अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी उनकी मौत हो गई। सुल्तान महमूद के भाई सलीम अंसारी ने बताया कि सुल्तान महमूद की दो बेटियां हैं। सुल्तान महमूद के शव को भारत लाने की कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। आकलन किया जा रहा है कि 2 दिन के अंदर उनका शव भारत आ जाएगा। रेस्टोरेंट के ओनर भी इस काम में पूरी मदद कर रहे हैं। सुल्तान महमूद रेस्टोरेंट में 5 साल से काम कर रहे थे। मृतक के बड़े भाई के मुताबिक रेस्टोरेंट के ओनर ने बताया कि जब तक रेस्टोरेंट रहेगा मृतक के परिवार को हर महीना पेमेंट और दो बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- 11 अप्रैल को रांची में प्रस्तावित भाजपा के महाघेराव की तैयारी को लेकर सर्किट हाउस में हुई बैठक, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सरकार पर साधा निशाना
.जवाहर नगर के रोड नंबर 17 के रहने वाले व्यक्ति की कतार में इलेक्ट्रिक करंट लगने से मौतजवाहर नगर के रोड नंबर 17 के रहने वाले व्यक्ति की कतार में इलेक्ट्रिक करंट लगने से मौत, A person living in road number 17 of Jawahar Nagar died due to electric current in the queue, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : कदमा में हैवान व्यक्ति ने ट्यूशन टीचर की रेप कर कर दी थी हत्या, पत्नी और दो बेटियों को भी उतार दिया
Pingback : पेंशन स्कीम के तहत अधिवक्ताओं की पांच सदस्यीय टीम गठित, हनुमान महोत्सव भी आयोजित - News Bee