न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा लाइन नंबर 1 की रहने वाली मालती सिंह से घर खाली कराने के लिए उसे धमकी दी जा रही है। घर पर गुंडे भेजे जा रहे हैं। ऐसा उसका भैसुर का बेटा अभिषेक सिंह कर रहा है। मालती सिंह मामले की शिकायत लेकर सीतारामडेरा थाना भी गई थीं। लेकिन, वहां से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गुरुवार को मालती सिंह साकची स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचीं और एसएसपी को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। मालती सिंह ने कहा कि बुधवार को अभिषेक सिंह शराब पीकर उनके घर में घुस गया और मारपीट की और कहा कि मकान खाली कर दो नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।
मालती देवी ने बताया कि उनके पति टाटा स्टील के कर्मचारी थे और साल 2018 में रिटायर हो चुके हैं। मालती ने बताया कि अभिषेक के साथ विपिन गोस्वामी नाम का एक युवक आता है और वह खुद को गैंग का लीडर बताता है और धमकी देता है कि मकान जल्द खाली कर दो। मालती सिंह ने बताया कि एसएसपी ने मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
इसे भी पढ़ें- कदमा के भाटिया बस्ती के रहने वाले युवक की हत्या, बिष्टुपुर के पीएम माल के पास मिला शव+ वीडियो