न्यूज़ बी रिपोर्टर, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में गुरुवार को तड़के दो माल गाड़ियों में भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरी मालगाड़ी के आधा दर्जन से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस रेल दुर्घटना के बाद लखनऊ-वाराणसी और अयोध्या-प्रयागराज ट्रैक बाधित हो गया है। दर्जनों ट्रेनें फंस गई हैं। हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। डीआरएम के आदेश पर घटनास्थल पर रिलीफ ट्रेन भेज दी गई है। मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी से हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। जहां-जहां ट्रेन रुकी हैं, रेलवे के अधिकारी यात्रियों के खाने-पीने का भी इंतजाम कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पटरी से डिब्बों को हटाकर रेल यातायात दोबारा चालू कर दिया जाएगा।
मामले की जांच के आदेश
डीआरएम ने दो मालगाड़ी ट्रेन की टक्कर की जांच के आदेश दिए हैं कि किस गलती की वजह से यह हादसा हुआ है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद दोषी रेल कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें –त्रिपुरा में विधानसभा की 60 सीटों पर 259 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज, शुरू हो गया मतदान
dozens of trains stuck on Lucknow-Varanasi and Ayodhya-Prayagraj, driver of one goods train injured, Fierce collision of two goods trains in Sultanpur, News Bee news, Sultanpur train accident, एक मालगाड़ी का ड्राइवर घायल, लखनऊ-वाराणसी व अयोध्या-प्रयागराज पर फंसी दर्जनों ट्रेनें, सुल्तानपुर में दो माल गाड़ियों की भीषण टक्कर