न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को बर्मामाइंस थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के सभी रजिस्टर और अभिलेखों की गहनता से जांच की। लंबित घटनाओं का खुलासा करने का निर्देश दिया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और परिसर को साफ सुथरा रखने को भी कहा। जब एसएसपी प्रभात कुमार बर्मामाइंस थाने का निरीक्षण कर रहे थे। उसी समय बर्मामाइंस थाना क्षेत्र का एक भुक्तभोगी अविनाश कुमार शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा था। अविनाश कुमार का कहना है कि बर्मामाइंस थाने के दरोगा उसे परेशान कर रहे हैं। उसके घर में 31 दिसंबर को चोरी हुई थी। अभी तक घटना का खुलासा नहीं किया और जब भी वह इस समस्या को लेकर थाने जाता है। उससे कोई बात नहीं करता। उसे भगा दिया जाता है। घटना के आईओ (इंक्वायरी ऑफिसर) उसका फोन भी नहीं उठा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- 90 करोड़ के साथ गिरगिट मकड़ी और अन्य कीड़ों की तस्करी कि आरोपी को जमशेदपुर कोर्ट से मिली जमानत
directed to disclose the incidents soon, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, SSP pending inspection of Barmaines police station, एमजीएम में भर्ती, एसएसपी ने बर्मामाइंस थाने का किया निरीक्षण लंबित, घटनाओं, जमशेदपुर न्यूज़