न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सहारा बैंक की सहकारी समितियों का भुगतान नहीं होने से कर्मचारियों और एजेंटों को परेशानी हो रही है। कर्मचारियों ने गुरुवार को एसएसपी प्रभात कुमार के कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया। वह उनसे मुलाकात कर अपनी समस्या रखना चाहते हैं। डीसी ऑफिस में पहले ही प्रार्थना पत्र दिया था। गुरुवार को इनको बुलाया गया है। डीसी विजया जाधव के कार्यालय पहुंचने के बाद यह कर्मचारी उनसे मुलाकात करेंगे। कर्मचारी नागेंद्र कुशवाहा ने बताया कि सहकारी समितियों का भुगतान नहीं होने से अधिकारियों, कर्मचारियों और एजेंटों को दिक्कत हो रही है। कोई आत्महत्या करने पर मजबूर है। कोई घर छोड़ कर भाग गया है, तो किसी एजेंट की बाइक कोई छीन रहा है। लोग अपना पैसा मांग रहे हैं। इसकी वजह से अधिकारियों, कर्मचारियों और एजेंटों की जान सांसत में फंसी हुई है।
इसे भी पढ़ें-जुगसलाई में सफाई कर्मी से मारपीट के बाद हंगामा, घटना का विरोध कर रहे सफाई कर्मी