न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई नगर परिषद ने शुक्रवार को अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले सात व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से जुर्माना वसूला है। इन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से 3400 रुपए जुर्माना वसूला गया है। जिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से जुर्माना वसूला गया है, उनमें कैलाश स्टोर, राम किराना स्टोर, प्रमोद की दुकान, राजन आटा चक्की, मनीष स्टोर, राम शाप और चंदन होटल शामिल हैं। ये व्यवसायिक प्रतिष्ठान प्रतिबंधित सिंगल यूज़ का प्लास्टिक इस्तेमाल कर रहे थे और आसपास गंदगी फैली हुई थी। यह अभियान जुगसलाई में प्रदीप मिश्रा चौक से वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए नगर परिषद चौक तक चलाया गया।
इसे भी पढ़ें- टाटा मोटर्स ने ट्रांसपोर्ट सेक्शन को किया ठेकेदार के हवाले, 350 कर्मचारियों पर अनिश्चितता के बादल
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Jugsalai Municipal Council collected a fine of Rs 3400 from seven commercial establishments violating the rules by running a campaign, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जुगसलाई नगर परिषद ने अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले सात व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से वसूला 3400 रुपए जुर्माना