न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने साकची थाना परिसर में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर बरामद किए गए मोबाइल का वितरण किया। लोगों में कुल 524 मोबाइल बांटे गए हैं। इनमें 350 मोबाइल शहर के हैं। यह वह मोबाइल हैं जो गुम हो गए थे। लोगों ने इन मोबाइल के बारे में विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। चोरी या गुम मोबाइल को बरामद करने के मामले में पहले जमशेदपुर पुलिस सक्रिय नहीं थी। पहले मोबाइल गायब होने पर प्राथमिकी दर्ज कर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता था। लेकिन एसएसपी प्रभात कुमार ने इस संबंध में ध्यान दिया। उन्होंने सभी थानों से यह आंकड़ा निकलवाया की कितने मोबाइल गायब हुए हैं। उन्होंने बताया कि कुल 2 हजार से अधिक मोबाइल गायब हुए हैं। एसएसपी ने बताया कि इन गायब मोबाइल की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है। एसएसपी के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों ने मामले की जांच शुरू की। टेक्निकल टीम की भी मदद ली गई। पहले जमशेदपुर के आसपास चालू मोबाइलों को बरामद किया गया। कुछ मोबाइल सिक्किम में मिले तो कुछ कर्नाटक में। कई मोबाइल बेंगलुरु में चलाए जा रहे थे। सभी मोबाइलों को पुलिस ने बरामद किया और फिर सोमवार को साकची थाना परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर इन बरामद मोबाइलों को उनके असली मालिकों तक पहुंचाया है। पटमदा व बोड़ाम थाना क्षेत्र से भी गायब मोबाइल लोगों तक पहुंचाए गए हैं। इमामुद्दीन अंसारी का एक लाख रुपए कीमत का आईफोन गायब हुआ था। यह फोन भी पुलिस ने बरामद कर इमामुद्दीन तक पहुंचाया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पहले भी 24 दिसंबर को बिष्टुपुर थाने से 60 ऐसे ही मोबाइल बांटे गए थे।
jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, News Bee news, Police distributed recovered missing mobile phones among people in Sakchi police station premises, recovered from Sikkim and Karnataka, जमशेदपुर न्यूज़, साकची थाना परिसर में पुलिस ने लोगों के बीच बांटे बरामद किए गए गुमशुदा मोबाइल फोन, सिक्किम व कर्नाटक से भी किए गए बरामद
Pingback : बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की चल रही तैयारी, निर्माणाधीन स्टेज और पं
Pingback : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे जमशेदपुर, दोमुहानी के स्वर्णरेखा आरती घाट का किया निरीक्षण - News Bee