Home > Entertainment > दुनिया भर की 7700 स्क्रीन पर शाहरुख खान की ‘पठान’ की धमाकेदार रिलीज

दुनिया भर की 7700 स्क्रीन पर शाहरुख खान की ‘पठान’ की धमाकेदार रिलीज

एडवांस बुकिंग के मामले में पठान ने तोड़ा ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड, 50 करोड़ का आंकड़ा पार
न्यूज़ बी रिपोर्टर, मुंबई :
शाहरुख खान की फिल्म पठान लंबे इंतजार के बाद बुधवार 25 जनवरी को देश विदेश के सिनेमाघरों में धमाकेदार तरीके से रिलीज हो गई है। पठान दुनिया भर की 7700 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। देश के 5200 और विदेश में 2500 स्क्रीन पर इस को रिलीज किया गया है। एडवांस बुकिंग के मामले में ‘पठान’ ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘पठान’ का जितना बायकाट और विरोध हो रहा है शाहरुख खान के फैंस उतने ही दोगुने जोश के साथ फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। सिनेमाघरों में मॉर्निंग शो हाउसफुल रहा।
पठान ने तोड़ा ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड
इस फिल्म ने पिछले साल रिलीज हुई ब्रह्मास्त्र के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। फिल्म केजीएफ 2 को भी पछाड़ने जा रही है। मॉर्निंग शो देख रहे दर्शकों ने ट्विटर पर पठान की जमकर तारीफ की है। एक दर्शक ने लिखा है पठान इंटरवल तथा हैरान करने वाली है। तेज रफ्तार हाई वोल्टेज एक्शन से भरपूर है। शाहरुख खान की एंट्री भी धमाकेदार है। इस फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज है।
टिकट के लिए काउंटर की खिड़की के बाहर सो गए थे फैंस

आशू मिश्रा नाम की एक युवती ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मॉर्निंग शो में सिनेमाघरों में पठान के लिए भीड़ देखकर बायकाट गैंग कोमा में चला गया है। ‌मुंबई में मॉर्निंग शो के लिए टिकट लेने को लोग सिनेमाघरों के बाहर ही सो गए। जैसे ही सुबह टिकट काउंटर खुला वह टिकट लेने के लिए खिड़की की लाइन में लग गए। मॉर्निंग शो देखने वाले लोगों ने पठान को शाहरुख खान की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म करार दिया है। गौरतलब है कि शाहरुख खान की ‘पठान’ फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है और आदित्य चोपड़ा इसके निर्माता हैं। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जान अब्राहम भी मौजूद है‌ यही नहीं फिल्म में सलमान खान भी कैमियो रोल में दिखाई देते हैं।
यह भी पढें – पठान की स्क्रीनिंग के दौरान असम में हुए बवाल के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने मुख्यमंत्री से की बा

You may also like
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!