एडवांस बुकिंग के मामले में पठान ने तोड़ा ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड, 50 करोड़ का आंकड़ा पार
न्यूज़ बी रिपोर्टर, मुंबई : शाहरुख खान की फिल्म पठान लंबे इंतजार के बाद बुधवार 25 जनवरी को देश विदेश के सिनेमाघरों में धमाकेदार तरीके से रिलीज हो गई है। पठान दुनिया भर की 7700 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। देश के 5200 और विदेश में 2500 स्क्रीन पर इस को रिलीज किया गया है। एडवांस बुकिंग के मामले में ‘पठान’ ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘पठान’ का जितना बायकाट और विरोध हो रहा है शाहरुख खान के फैंस उतने ही दोगुने जोश के साथ फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। सिनेमाघरों में मॉर्निंग शो हाउसफुल रहा।
पठान ने तोड़ा ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड
इस फिल्म ने पिछले साल रिलीज हुई ब्रह्मास्त्र के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। फिल्म केजीएफ 2 को भी पछाड़ने जा रही है। मॉर्निंग शो देख रहे दर्शकों ने ट्विटर पर पठान की जमकर तारीफ की है। एक दर्शक ने लिखा है पठान इंटरवल तथा हैरान करने वाली है। तेज रफ्तार हाई वोल्टेज एक्शन से भरपूर है। शाहरुख खान की एंट्री भी धमाकेदार है। इस फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज है।
टिकट के लिए काउंटर की खिड़की के बाहर सो गए थे फैंस
यह भी पढें – पठान की स्क्रीनिंग के दौरान असम में हुए बवाल के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने मुख्यमंत्री से की बात
Pingback : मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर मानगो के स्वास्थ्य केंद्र के बाहर धरने पर बैठी एक सहिया की बिगड़ी ह
Pingback : विधायक के सपनों को किया जाएगा साकारः पूजा पाल - News Bee
Pingback : 400 करोड रुपए की कमाई करने वाली फिल्म बनी 'पठान' बाहुबली 2 और केजीएफ 2 को भी छोड़ेगी पीछे - News Bee