न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के मानगो पुल के पास पेट्रोल पंप के करीब सिदगोड़ा के रहने वाले युवक विराज सिंह पर कुछ लोगों ने गोली चलाई थी। यह घटना 19 जनवरी की रात की है।
पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मानगो के गुरुद्वारा रोड का रहने वाला अंकित कुमार, एमजीएम थाना क्षेत्र के रिपीट कॉलोनी का रहने वाला सौरभ कुमार और उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड का रहने वाला गौरव कुमार शामिल है। तीनों को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सामने पेश कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा, एक किशोर भी पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा और बजाज कंपनी का चेतक स्कूटर भी बरामद हुआ है।
यह भी पढें- साकची में मरीन ड्राइव गोल चक्कर पर बंगाल की टूरिस्ट बस से स्कूटी को टक्कर लगने के बाद जमकर हुआ हंगामा, महिला ने काटा बवाल तो उड़ गए लोगों के होश
Pingback : सिदगोड़ा थाना पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को कपाली व आजाद बस्ती से गिरफ्तार कर भेजा जेल - News Bee