न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो में थाने के सामने पुलिस ने शनिवार की रात एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया। यह क्राइम चेकिंग अभियान मांगों में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगाया गया। 2 घंटे तक चले इस अभियान में सभी वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग अभियान में दो युवक पकड़े गए। युवक हेलमेट नहीं लगाए हुए थे। इसके अलावा इनकी एक गाड़ी के कागजात भी पूरे नहीं थे। इन्हें पकड़कर इनसे पूछताछ की जा रही है। मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि एंटी क्राइम चेकिंग अभियान शाम को 7:00 बजे शुरू हुआ था। यह अभियान 9:00 बजे तक चला। अभियान के तहत ऑटो में लाल व पीली लाइट लगाकर चलने वाले ड्राइवरों को भी रोका गया। उनके ऑटो से लाल व नीली लाइट हटाई गई। इसके अलावा बुलेट में जो लोग साइलेंसर से पटाखे की आवाज निकालते हैं। उनको भी रोककर हिदायत दी गई। इस अभियान के तहत पारडीह चौक से मानगो की तरफ जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई।
In Jamshedpur Jharkhand, inquiry continues, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Mango police station arrested two youths by running anti crime checking campaign in Mango, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, दो युवकों को पकड़ा, पूछताछ जारी, मानगो में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने चलाया एंटी क्राइम चेकिंग अभियान
Pingback : करीम सिटी के बानी सैयद तफज्जुल करीम की स्मृति में मानगो के गांधी मैदान में दो दिवसीय खेलकूद प्रति