न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसे लेकर बिष्टुपुर के तिलक पुस्तकालय में पार्टी के नेताओं ने शनिवार को एक बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस के सभी प्रखंड अध्यक्ष पहुंचे। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के प्रदेश कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश पहुंचे थे। बैठक में चुनाव की तैयारी का जायजा लिया गया और सभी कार्यकर्ताओं को इस में जुट जाने का निर्देश दिया गया। हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम भी चलना है। इसकी भी समीक्षा की गई। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी कलह बढ गई है। पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर निशाना साध रहे भाजपा नेता विकास सिंह के घर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व त्रिपुरा के प्रदेश प्रभारी डॉ अजय कुमार पहुंच गए थे। इससे राजनीति के जानकार हैरत में थे। कांग्रेस में इस मुद्दे को लेकर काफी खींचतान मची थी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि आपसी खींचतान के चलते जमशेदपुर में पार्टी आगे नहीं बढ़ पा रही है।
ये भी पढ़ें – एमजीएम मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन अस्पताल में काम कर रहे इलेक्ट्रीशियन को 3 महीने से नहीं मिली मजदूरी, हुआ हंगामा
Bistupur, Congress engaged in preparations for upcoming Lok Sabha and Vidhansabha elections, Congress struggling with infighting, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, meeting held at Tilak Library, News Bee news, अंदरूनी कलह से जूझ रही कांग्रेस आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, जमशेदपुर न्यूज़, बिष्टुपुर के तिलक पुस्तकालय में हुई बैठक