Home > India > मुस्लिमों के बारे में गलत बयान बाजी ना करें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी भाजपा नेताओं को नसीहत

मुस्लिमों के बारे में गलत बयान बाजी ना करें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी भाजपा नेताओं को नसीहत

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संपन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा नेताओं को कई टिप्स दिए। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति की तैयारी की गई। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को साल 2024 तक बढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा नेताओं को टिप्स देते हुए कहा कि भारत के लिए अच्छा समय चल रहा है। सभी विकास में योगदान दें। लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सभी धर्म और जातियों को साथ लेकर चलना होगा।‌ उन्होंने कार्यकर्ताओं से यूनिवर्सिटी और चर्च जाने के लिए भी कहा। प्रधानमंत्री बोले एक भारत श्रेष्ठ भारत को साकार करना है। उन्होंने भाजपा नेताओं को नसीहत दी कि मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयान बाजी ना करें। उन्होंने कहा कि कई लोगों के बयान अमर्यादित होते हैं। हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने पसमांदा मुस्लिम और बोहरा समुदाय से मुलाकात की बात कही। उन्होंने कहा कि नेताओं को चाहिए कि वह इन समुदाय के लोगों से मिलें और पढ़े-लिखे प्रोफेशनल मुस्लिमों से भी बात करें। ‌प्रधानमंत्री ने चुनाव के बारे में कहा कि हमें सक्रिय रहना है। आत्ममुग्ध नहीं होना कोई यह नहीं समझे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे और जीत दिला देंगे। हमें इस मानसिकता से बाहर निकलना होगा। मुस्लिमों के बारे में गलत बयान बाजी ना करें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी भाजपा नेताओं को नसीहत

You may also like
Encroachment Drive : सोनारी में अतिक्रमण हटाने गई टाटा स्टील कर्मियों की टीम पर हमला, चार होमगार्ड्स जख्मी
टीन प्लेट गोल चक्कर के पास टीन प्लेट टेल्को में रोड पर नाले का पानी आने से लोग परेशान, जेएनएसी में की शिकायत
रेलवे कॉलोनी में की जा रही बिना ट्रीटमेंट किए दूषित जल की आपूर्ति
जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा अपनी पत्नी व अन्य साथियों के साथ सुल्तानगंज रवाना

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!