न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने मंगलवार को जवाहर नगर रोड नंबर 15 से एक चोर को गिरफ्तार किया। यह मोबाइल चोर वहां मोबाइल चोरी करने की नियत से खड़ा हुआ था। पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से चोरी के 10 मोबाइल बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी का नाम मुश्ताक अंसारी है।
यह भी पढें – गालूडीह में डिजिटली होता था लाटरी का खेल, 1198 अवैध लॉटरी व 20 लाख 89 हजार 788 रुपए के साथ एक को किया गिरफ्तार
वह आजाद नगर थाना क्षेत्र के जाकिर नगर रोड नंबर 12 का रहने वाला है। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इसमें से दो मोबाइल मानगो थाना क्षेत्र से ही चोरी हुए थे। इन घटनाओं का खुलासा हो गया है। 8 मोबाइल किसके हैं। पुलिस इसका पता लगा रही है। इसके लिए संबंधित थानों से बातचीत की जा रही है।