न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिरसानगर में मुखी समाज की ओर से बने टूसू मूर्ति पंडाल का झामुमो के युवा नेता विजय मछुआ ने उद्घाटन किया। उन्होंने फीता काटकर टुसू मूर्ति पंडाल का उद्घाटन किया और मुखी समाज की तरफ से झामुमो के युवा नेता विजय मछुआ को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। ढोल नगाड़े से उनका स्वागत हुआ। बस्ती वासियों ने झामुमो के युवा नेता विजय मछुआ से अनुरोध किया कि उनकी बस्ती में ग्राम स्थान का सुंदरीकरण करना है।
युवा नेता विजय मछुआ ने बस्ती वासियों को आश्वासन दिया कि वह अपने निजी खर्च से ग्राम स्थान का सुंदरीकरण कराएंगे। यह बात सुनकर बस्ती वासियों ने झामुमो के युवा नेता विजय मछुआ को धन्यवाद दिया। युवा नेता विजय मथुरा ने शनिवार को बताया कि इस मौके पर जेएमएम के युवा नेता जेना सिंकू, जेनू मुखी, संजय मुखी, सुकेश मुखी, पीटू मुखी, मनोज मुखी, करण मुखी, आकाश मुखी, अमित मुखी, देवानंद मुखी, अरुण मुखी, शीतल मुखी, मुकेश मुखी, रवि पात्रो आदि मौजूद थे।
यह भी पढें – कदमा में प्रगति विहार में टाटा स्टील ने शुरू किया जोहार हाट, आदिवासी कला का हो रहा प्रदर्शन