न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : अब 14 जनवरी तक कक्षा एलकेजी से 5 तक के स्कूल बंद रहेंगे। इस संबंध में प्रदेश सरकार के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के सचिव के रवि कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप है। ठंड बढ़ गई है। इसके चलते कक्षा एक से कक्षा 5 तक के स्कूलों को अब 14 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने इन स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया था। आदेश में कहा गया है कि सभी सरकारी विद्यालयों में पोषक क्षेत्र के बच्चों के लिए मिड-डे मील बनाने का काम लगातार जारी रहेगा। यही नहीं शिक्षक विद्यालय जाएंगे और वहां ऑनलाइन डाटा एंट्री का काम जारी रखेंगे।