न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) व टाटा स्टील यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टीएसयूआईएसएल) 2023 की तैयारी में जुट गई है। शहर को बेहतर अंक दिलाने के लिए कोशिश की जा रही है। इसी को लेकर मैनेजर क्रिस्टीना कच्छप ने टीएसयूआइएसएल के अधिकारियों के साथ साकची क्षेत्र का निरीक्षण किया और साफ सफाई में लगे कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढें – क्यों भाई क्या हो गया है चाईबासा वालों की आवाज को, जनता में सन्नाटा देखकर चाईबासा में बोले अमित शाह+ वीडियो
दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वह अपनी-अपनी दुकानों में डस्टबिन रखें। सिटी मैनेजर क्रिस्टीना कच्छप के साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एक्सपर्ट सौरभ कुमार, टीएसयूआईएसएल के प्रबंधक परमेश्वर मासूदी के साथ शामिल थे।