न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड (टीएसएमएल) ने नेशनल कन्वेंशन एंड क्वालिटी कांसेप्ट अवार्ड जीता है। यह अवार्ड टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयोजित 36 वें नेशनल कन्वेंशन एंड क्वालिटी कॉन्सेप्ट में मिला है। दो टीमों टीम संजीवनी और टीम जागृति का प्रतिनिधित्व करने वाली कंपनी के अधिकारियों ने पार एक्सीलेंस और एक्सीलेंस अवार्ड जीते हैं।
सुकिंदा क्रोमाइट माइन की टीम संजीवनी ने कैजेंस, उत्पादकता रखरखाव और खदान से दूर से पानी निकालने के मॉडलों के माध्यम से कार्यस्थल पर सुरक्षा का प्रदर्शन किया। इसी तरह फेरो एलॉयज प्लांट अथागढ़ की टीम जागृति ने संचालन के दौरान दिशाओं में कमी पर अपनी केस स्टडी पेश की। टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज सतीजा ने कहा कि संचालन में गुणवत्ता प्रबंधन की अवधारणाओं को लागू करने से कर्मचारियों को ग्राहक और नियामक आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलती है।