न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड पर मंगलवार को गोल्डी होटल के पास पेंटिंग कर रहे एक युवक मोहम्मद इस्लाम अंसारी को एक स्कूटी ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में मोहम्मद इस्लाम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहम्मद इस्लाम अंसारी के सर पर गंभीर चोट लगी है।
इसे भी पढ़ें – जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज को लेकर भाजपा की आभार यात्रा पर विधायक मंगल कालिंदी ने साकची में साधा निशाना
स्कूटी सवार विष्णु कैवर्तो और संजय भी घायल हुए हैं। विष्णु कैवर्तो बागुनहातू का रहने वाला है। जबकि, संजय डिमना बस्ती का रहने वाला है। दोनों बागुनहातु जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। उलीडीह पुलिस ने स्कूटी जप्त कर ली है। मोहम्मद इस्लाम अंसारी कपाली के गौस नगर के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलने पर घायल इस्लाम अंसारी की पत्नी मुमताज एमजीएम अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने बताया कि इस्लाम अंसारी पेंटिंग का काम करते हैं। वह मंगलवार की सुबह 8:00 बजे घर से काम के लिए निकले थे और डिमना रोड पर पेंटिंग कर रहे थे। वह सड़क पार कर रहे थे। तभी स्कूटी सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Pingback : एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी गांव में चापाकल में मुंह धो रहे युवक पर तलवार से हमला, गंभीर रूप