न्यूज़ बी रिपोर्टर, पटना: पटना के एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। कोरोना की इस चौथी लहर के बीच बिहार में यह पहली मौत है। पटना के एम्स के कोरोना के नोडल प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने 54 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि महिला कैंसर रोग से पीड़ित थी। महिला भागलपुर के जगदीशपुर ब्लॉक के नूरुद्दीनपुर की रहने वाली है। वह महावीर कैंसर संस्थान में इलाज कराने आई थी। जांच में कोरोना पाज़िटिव मिली तो उसे एम्स रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अभी भी दो कोरोना संक्रमित पटना में होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 21 दिसंबर के बाद से 2100 लोगों की प्रतिदिन कोरोना जांच हो रही है। बाहर से आने वाले यात्रियों की सघन जांच जारी है।
Bihar's first death in this wave from Corona, Corona infected woman died in Patna AIIMS, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, कोरोना से इस, जमशेदपुर न्यूज़, पटना एम्स में कोरोना संक्रमित महिला ने तोड़ा दम